दीपका में आवास घोटाले का खुलासा, सरकारी क्वार्टरों को बना दिया रईसों का रेस्ट हाउस, एसईसीएल कर्मियों के हक पर डाका
Dipka, Korba | Oct 21, 2025 एसईसीएल दीपका प्रबंधन पर फिर बम फटा है,,इस बार बारूद नहीं, “भ्रष्ट सुविधा” का.सूत्रों से मिली सनसनीखेज जानकारी के अनुसार, दीपका क्षेत्र के सरकारी क्वार्टर अब प्रबंधन के चहेतों, रिश्तेदारों, बाहरी शिक्षकों और ठेकेदारों के लिए “आरामगाह” बन चुके हैं.