पाली: छठ पर्व को लेकर सगरा पाली तालाब के बाबा घाट पर उमड़ा आस्था का सैलाब, डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य
Pali, Umaria | Oct 27, 2025 बिरसिंहपुर पाली छठ महापर्व के पावन अवसर पर आज 27 अक्टूबर दिन सोमवार शाम 4 बजे से प्राचीन सगरा तालाब स्थित बाबा घाट, में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा अस्त होते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए सैकड़ों महिलाएं, पुरुष और युवा घाट पर पहुंचे पूरा वातावरण “केलवा के पात पर उगले सूरज देव जैसे पारंपरिक छठ गीतों से गूंज उठा ,छठ केवल पूजा नहीं, बल्कि यह प्रकृति, स्वच्