मऊ: मऊ में महिला एच्छिक ब्यूरो के प्रयास से 7 दंपती साथ रहने को हुए राजी, 83 मामलों में से 21 का हुआ निस्तारण
मऊ में पुलिस अधीक्षक इलामारन जी के निर्देशन मे रविवार को 3 बजे महिला एच्छिक ब्यूरो की बैठक पुलिस कार्यालय में सम्पन्न हुयी। इस दौरान एच्छिक ब्यूरो के सदस्यो के समक्ष कुल 83 मामले आये जिसमें एच्छिक ब्यूरो के सदस्यो के प्रयास से 21 मामलों का निस्तारण हुआ तथा 07 दंपति मीरा/श्रवण,पुष्पा/नीरज,अफसाना/शमशाद,प्रियंका/पंकज,दुर्गेश/गुंजा ,शीबा/वशीर्रहमान,सुमन/विशाल है