मौजमाबाद: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने एक दलाल के जरिए ₹50 हजार की रिश्वत लेते फुलेरा थानाधिकारी को किया गिरफ्तार
भष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने एक दलाल (सीएलजी मेंबर) के जरिए 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते फुलेरा थानाधिकारी को गुरुवार दोपहर अरेस्ट किया है।साइबर क्राइम के मामले में आरोपी को गिरफ्तार नहीं करने की एवज में उससे 70 हजार रुपए घूस की मांग की गई थी। एसीबी टीम ने रिश्वत की रकम लेते दलाल हैप्पी माथुर (सीएलजी मेंबर एवं मोबाइल शॉप ऑनर) पकड़ा.