हज़ारीबाग: प्रमाणिक जन सेवा मिशन ने तीसरी संपूर्ण सेल आयोजित की, जरूरतमंदों को मिली खुशियाँ
हजारीबाग – प्रमाणिक जन सेवा मिशन की महिलाओं ने जैन भवन प्रांगण में तीसरी संपूर्ण सेल का आयोजन किया। घरों से एकत्रित उपयोगी सामान जैसे कपड़े, जूते-चप्पल, खिलौने और क्रॉकरी मात्र 10 रुपये में जरूरतमंदों को उपलब्ध कराए गए।संस्था की सदस्य वर्षा जैन ने कहा, “हमारा उद्देश्य सिर्फ वस्तुएँ नहीं, बल्कि खुशियाँ बाँटना है।” लगभग दो हजार लोग इस आयोजन में शामिल हुए।