धनगांई थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई में सुदूरवर्ती क्षेत्र नटकइया में लहलहा रही अफीम की फसल को नष्ट किया गया। बाराचट्टी वनों क्षेत्र के पदाधिकारी अरविंद कुमार ने गुरुवार को शाम 6:00 बजे बताया कि प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई में गुरुवार को नटकइया में अफीम की खेती बिहार सरकार की भूमि में डेढ़ एकड़ में करीब नष्ट किया गया ।