अनूपपुर जिले के अमहाटोला छिल्पा निवासी संजय बैगा (26) ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना उनकी पत्नी अनीता बैगा (23) ने पुलिस को दी। अनीता के अनुसार, सुबह दोनों ने साथ में खाना खाया। खाने के दौरान संजय ने उनसे समूह से लोन लेने की बात की, लेकिन अनीता ने मना कर दिया। इस बात से नाराज होकर संजय बाड़ी की ओर चले गए।