सिंघेश्वर: मजरहट में घर में घुसकर महिला की हत्या, मृतिका की मां ने कई अज्ञात लोगों पर केस दर्ज कराया
मजरहट गांव के एक कच्चे घर में घुस कर महिला की हत्या मामले में मृतिका की मां ने केस दर्ज कराया है. रविवार शाम 5 बजे दिए गए आवेदन में कहा गया है कि कई अज्ञात अपराधी ने मिलकर उसकी बेटी की हत्या की गई है. चौघारा वार्ड संख्या नौ निवासी मृतिका की मां ललिया देवी ने कहा की उसकी बेटी दीपक उर्फ लक्ष्मी देवी की शादी करीब 12 वर्ष पूर्व कैलाश सादा के साथ हुई थी.