कोलायत: गजनेर थाना क्षेत्र के नाइयों की बस्ती में टायर पंचर की दुकान में लगी आग, हजारों रुपए का नुकसान हुआ, हड़कंप मचा
गजनेर थाना क्षेत्र के नाइयों की बस्ती में स्थित डूंगरपूरी स्वामी की टायर पंचर की दुकान में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मौके पर ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत की, वहीं बीकानेर से पहुंची दमकल टीम ने आग पर काबू पाया। इस घटना में दुकान के अंदर रखा सामान जलकर राख हो गया। गजनेर थाना एएसआई वीरेंद्र सिंह सहित पुलिस जाब्ता मौके पर आया।