हमीरपुर: नाहलवी गांव में बारिश के दौरान स्लेट पोश मकान हुआ क्षतिग्रस्त, दो लोग दबने से बचे, पीड़ित परिवार ने मदद की गुहार लगाई
हमीरपुर के गांव नाहलवी में तेज बारिश के बीच स्लेटपोश मकान के गिरने का समाचार प्राप्त हुआ है। सोमवार शाम 4:00 जानकारी देते हुए रुक्मिणी देवी पत्नी रमेश चंद निवासी नाहलवी डाक घर आघार का स्लेट पोश 3 कमरों का मकान बारिश के दौरान क्षतिग्रस्त हो गया है। जिस समय मकान गिरने लगा तो उस समय दो सदस्य घर के सदस्य भी मौजूद थे जिन्हें हल्की छोटे आई हैं और बड़ी मुश्किल से।