कानपुर: कल्याणपुर में स्वीट हाउस संचालक के साथ कार सवारों ने की लूट, फुटेज में दिखे तीन युवक और एक युवती
कल्याणपुर में दुकान का माल लेने जा रहे स्वीट हाउस संचालक को कर सवार युगों ने मारपीट कर चेंज ब्रेसलेट समेत नगदी लूट ली और फिर मौके से भाग निकले सीसीटीवी फुटेज में तीन युवक और एक युति दिख रहे हैं मामले की शिकायत पुलिस में की कल्याणपुर थाना प्रभारी ने बुधवार 8:00 बजे बताया कि लूट की बात गलत है प्रारंभिक जांच में मारपीट की बात सामने आई है कार्रवाई की जा रही है।