शाहपुर: गांधीधाम की तवा-3 कोयला खदान में अवैध गिट्टी और रेत का भंडारण पकड़ा गया, राजस्व विभाग की बड़ी कार्रवाई
Shahpur, Betul | Oct 6, 2025 सोमवार को शाहपुर के गांधीधाम के डब्ल्यूसीएल की निर्माणाधीन तवा-3 कोयला खदान क्षेत्र में अवैध गिट्टी और रेत के भंडारण की सूचना पर राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर बड़ी कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि खदान परिसर के नजदीक बड़ी मात्रा में गिट्टी और रेत का अवैध रूप से भंडारण किया गया था, जिस पर विभाग ने तत्काल जांच शुरू कर दी है।