नानपारा: रुपईडीहा के चकिया रोड चौराहे पर एक नेपाली युवक का शव मिला, पुलिस जांच में जुटी
रुपईडीहा के चकिया रोड चौराहे पर एक नेपाली युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया स्थानीय लोगों के मुताबिक वह उसी जगह पर बैठा था परंतु लुढ़क गया तो लोगों ने समझा नशे में है नहीं उठा तो पुलिस को सूचना दी पुलिस ने पहुंच कर शव कब्जे में लिया तलाशी में उसकी जेब से डायरी मिली है मृतक की पहचान किशन भी पुत्र वीर बहादुर निवासी धम्बोझी बांके नेपाल के रूप में हुई है।