खलीलाबाद: नूर मस्जिद के पास ओवरलोड ट्रक डिवाइडर पर चढ़ा, बाल-बाल बचे लोग
खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के नूर मस्जिद के पास शुक्रवार भोर करीब चार बजे बालू से लदा ओवरलोड ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया। उस समय लोग नमाज पढ़कर मस्जिद से बाहर निकल रहे थे, लेकिन ट्रक फंस जाने से हादसा टल गया। घटना से अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि ओवरलोड ट्रकों से दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है और प्रशासन से रोक लगाने की मांग की।