पदमपुर: बीबी नहर में गिरने से अधेड़ व्यक्ति की मौत, पुत्री की रिपोर्ट पर पुलिस ने दर्ज की मर्ग
पदमपुर थाना क्षेत्र के बीबी नहर में गिरने से अधिक व्यक्ति की मौत हो गई इस मामले में पुत्री की रिपोर्ट पर पुलिस के द्वारा मर्ग दर्ज किया गया थाना अधिकारी ने मंगलवार शाम 6:00 बजे थाने में हाजिर होकर कहा कि एक युवती ने थाने में हाजिर होकर कहा कि उसके पिता नहर पर काम कर रहे थे।इस दौरान पैर फिसलने से में नहर में गिर गए पानी में डूबने से मौत हो गई।