फूलपुुर: छात्रा मोहिनी बनी थानाध्यक्ष, राधिका ने संभाली उपनिरीक्षक की भूमिका
मंगलवार लगभग 02 बजे मिशन शक्ति 5.0 के तहत थाना थरवई में गयादीन विश्वकर्मा इंटर कॉलेज भिदिउरा की कक्षा 12 की छात्रा मोहिनी ने एक दिन के लिए थानाध्यक्ष की कुर्सी संभाली, जबकि राधिका ने वरिष्ठ उपनिरीक्षक की भूमिका निभाई।दोनों छात्राओं ने थाना परिसर व मिशन शक्ति केंद्र का निरीक्षण किया और पुलिस कार्यप्रणाली की जानकारी ली।