पिछोर: पिछोर में 'ऑपरेशन मुस्कान': SDOP प्रशांत शर्मा ने बच्चों की सुरक्षा के लिए पुलिस को बताए गुरुमंत्र
पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में चलाए जा रहे 'ऑपरेशन मुस्कान'अभियान के तहत,पिछोर पुलिस ने आज शुक्रवार को दोपहर लगभग 1:00 बजे स्कूली बच्चों के बीच पहुंचकर उन्हें सुरक्षा के महत्वपूर्ण पाठ पढ़ाए।पिछोर SDOP प्रशांत शर्मा ने इस अभियान को "बच्चों की मुस्कुराहट को सहेजने का अभियान" बताया। गुड टच और बैड टच' के बारे में विस्तार से समझाया गया।