जिले के हरपुर थाना क्षेत्र से पुलिस गश्ती के क्रम में एक बाइक जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर को HHD मशीन से जांच किया गया तो पाया कि नगर थाना मोतिहारी में इस मोटरसाइकिल पर चोरी का कांड दर्ज है। चोरी के मोटरसाइकिल के साथ व्यक्ति मोतीउर रहमान,पिता-शेख अयूब, साकिन-नकछेद टोला,थाना-नगर, जिला-पूर्वी चंपारण, मोतिहारी को गिरफ्तार किया गया हैं। जानकारी पुलिस के द्वारा बुधवार