बांसजोर प्रखंड के बांसजोर रामचंद्र सिंह के घर समीप नेत्र जांच शिविर का आयोजन शनिवार को राउरकेला वेदव्यास लॉयन क्लब द्वारा आयोजित किया गया,इस दौरान 130 ग्रामीणों का नेत्र जांच चिकित्सक देवनाथ महतो द्वारा किया गया तथा सहयोग सिस्टर सरोजनी किड़ो द्वारा किया गया, नेत्र जांच उपरांत तीन दर्जन लोगों के बीच निशुल्क चश्मे एवं दवा का वितरण किया गया तथा आंखों में मोतिया