जांजगीर: जिले के किसानों को घर बैठे धान बिक्री का टोकन सुविधा मिलेगी, लंबी कतारों से मिलेगी राहत
जांजगीर-चांपा जिले में धान खरीदी व्यवस्था को अधिक पारदर्शी और सुगम बनाने के लिए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने “तुहर टोकन मोबाइल ऐप” की शुरुआत कर दी है। इस ऐप के माध्यम से किसान अब घर बैठे धान विक्रय हेतु टोकन प्राप्त कर सकेंगे, जिससे समितियों में लगने वाली लंबी कतारों से मुक्ति मिलेगी। ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है और आधार आधारित ओटीपी से पंजीयन किया ।