झाझा: जमुई जिला के झाझा विधानसभा क्षेत्र में 3:00 बजे तक सर्वाधिक 66.63% मतदान हुआ
Jhajha, Jamui | Nov 11, 2025 मंगलवार को दूसरे फेज में जमुई जिला के चार विधानसभा क्षेत्र में हो रहे मतदान में झाझा विधानसभा क्षेत्र मतदान प्रतिशत में 3:00 बजे तक आगे रहा 3:30 बजे जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए सूचना के आधार पर झाझा विधानसभा में 66.63% चकाई विधानसभा में 64.15% जमुई विधानसभा में 61.40% और सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र में 60.73 प्रतिशत मतदान हुआ