शाहपुरा: जिले में 6 अक्टूबर से ई-टोकन एवं उर्वरक वितरण प्रणाली पूर्णतः प्रभावी होगी: उप संचालक कृषि डॉ एस के निगम
जिले में सोमवार 6 अक्टूबर से पूर्णतः प्रभावी होगी ई-टोकन एवं उर्वरक वितरण प्रणाली, उप संचालक कृषि डॉ एस के निगम ने दी उर्वरक की नई वितरण व्यवस्था की विस्तार से जानकारी, किसानों को समय पर और सुगमता से मिलेगा उर्वरक, नई उर्वरक वितरण व्यवस्था के पायलट प्रोजेक्ट के लिये जबलपुर जिले का हुआ चयन.