हमीरपुर: हमीरपुर बाजार में आबकारी और कराधान विभाग ने कई दुकानों में की पड़ताल, जीएसटी में गड़बड़ी करने पर रिकॉर्ड किया चेक
हमीरपुर बाजार में शुक्रवार दोपहर दो बजे अचानक पहुंची आबकारी एव ंकराधान विभाग पालमपुर की टीम ने कई दुकानों में जाकर जीएसटी रिकार्ड की जांच पडताल की है । वहीं इस तरह अचानक ही पालमपुर से आई हुई टीम के सदस्यों के द्वारा गांधी चौक और बीच बाजार में बडी दुकानों की आबकारी एव ंकराधान विभाग के रिकार्ड की जांच की गई जो कि शाम तक जारी रही है।