खाचरौद: तेज रफ्तार बाइक अंधे मोड़ पर खाई में गिरी, खामरीया पंचायत के सचिव फुल सिंह घायल, संदीप की मौत
खाचरोद थाना क्षेत्र के दो युवक एक बाइक पर सवार होकर खामरीया से खाचरोद आ रहे थे तभी खामरीया और चिरोला के बीच अंधे मोड पर गाड़ी का संतुलन खोकर खाईं में सिधे गाड़ी जा गिरी। संदिप की मोके पर मोत हो गई। जानकारी में पता चला घायल फुल सिंह परमार खामरीया में पंचायत सचिव होकर मड़ावदा निवासी है और दुर्घटना में मृतक संदीप परमार खाचरोद निवासी हैं।