होशंगाबाद नगर: महानिदेशक ने नर्मदापुरम केंद्रीय जेल का निरीक्षण किया, नव निर्मित वी.सी. कक्ष का शुभारंभ
रविवार को करीब 8 बजे जनसंपर्क कार्यालय नर्मदापुरम से मिली जानकारी के मुताबिक केन्द्रीय जेल नर्मदापुरम खण्ड ‘अ’ में महानिदेशक जेल एवं सुधारात्मक सेवाएँ, मध्यप्रदेश डॉ. वरूण कपूर ने निरीक्षण किया। इस अवसर पर उनके मुख्य आतिथ्य में नव निर्मित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (वी.सी.) कक्ष का शुभारंभ किया गया।