नवाबगंज: बाराबंकी में अर्टिगा और ट्रक की भिड़ंत में 8 लोगों की मौत, लखनऊ ट्रॉमा सेंटर में दो और ने दम तोड़ा, सीएमओ ने दी जानकारी
बाराबंकी में अर्टिगा और ट्रक की भिड़ंत में मरने वालों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है। यह हादसा देवा थाना क्षेत्र के कल्याणी नदी के पास हुआ था।हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए दो और लोगों ने लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इससे पहले, छह लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी।