मानसी: कामाथान इचरुआ के पास सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, परिवार में मातम
Mansi, Khagaria | Oct 15, 2025 खगड़िया-अलौली मुख्य सड़क के कामाथाना इचरुआ के समीप विते देर रात दुध की गाड़ी की ठोकर से बाईक सवार युवक की घटना स्थल पर मौत हो गई। जिसका मंगलवार को दो बजे सदर अस्पताल में पोस्टर्माटम पश्चात शव को मृतक के परिजन को सौप दिया गया। वहीं शव घर पहुंचते ही मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं मृतक की पहचान अलौली थाना क्षेत्र के हरिपुर के वार्ड सात निवासी जगदीश म