सारठ: चितरा कोलियरी का 51वां स्थापना दिवस धूमधाम से मना, विधायक ने कोलियरी की प्रगति और रोजगार की बात कही
चितरा कोलियरी के क्षेत्रीय कार्यालय में शनिवार शाम 5 बजे तक कोलियरी का 51वां स्थापना दिवस मनाया गया। MLA चुन्ना सिंह, GM एके आनंद व एजेंट यूपी चौधरी ने संयुक्त रूप से कोलियरी का झंडा फहराकर सलामी दी। MLA ने कोलियरी के उतरोतर प्रगति, लोगों को रोजगार मिलने, ऊर्जा के क्षेत्र में कोल इंडिया के योगदान की बात कही। GM बोले : क्षति की भरपाई के लिए सामूहिक प्रयास हो।