लाडपुरा कस्बे में 13 वर्षीय बालक की सांप के काटने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार लाडपुरा निवासी नवीन भट्ट का पुत्र अमन भट्ट रात्रि को घर में सोया हुआ था। इसी दौरान एक जहरीला सांप उसकी टी-शर्ट में घुस गया और काट लिया। सांप के डसने के बाद परिवारजन घबराए और बालक को तुरंत बिजौलियां के नटराज अस्पताल लेकर पहुंचे।