नौतन: वास भूमि की मांग को लेकर विस्थापितों का नौतन अंचल कार्यालय पर प्रदर्शन, सीओ से न्याय की गुहार <nis:link nis:type=tag nis:id=jansamasya nis:value=jansamasya nis:enabled=true nis:link/>
नौतन: प्रखंड के भगवानपुर और बनकटवा गांव के बाढ़ व आपदा से विस्थापित परिवारों ने शनिवार को दोपहर करीब 12:00 बजे वास भूमि आवंटन की मांग को लेकर अंचल कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। विस्थापितों ने प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर अपनी समस्याएं रखीं और अंचलाधिकारी को आवेदन सौंपते हुए शीघ्र जमीन उपलब्ध कराने की मांग की।