सैदपुर: जौहरगंज में घायल गोवंश का इलाज कर, गोरक्षक व स्वयंसेवक ने बाइक पर लादकर गोशाले पहुंचाया, मृत गोवंशों को कराया दफन
सैदपुर नगर के जौहरगंज में एक बछड़ा सड़क दुर्घटना में घायल हो गया। जब उसे गोशाले ले जाया गया तो वहां ताला बंद मिला। जिसके बाद ताला तोड़ने पर अंदर की दुर्दशा का पता चला। गोरक्षक टीम के रमेश यादव डब्लू ने एक बछड़े का उपचार कराया। आरएसएस के स्वयंसेवकों और गोरक्षक टीम के पहुंचने पर अंदर मिले मृत गोवंशों को गड्ढा खुदवाकर दफनाया गया।