सिमडेगा राउरकेला मुख्य मार्ग धुमाटांड के पास रविवार रात 8:00 बजे दो मोटरसाइकिल के बीच टक्कर में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया ।मृतक की पहचान केरया घटतरी निवासी जोसेफ़ के रूप में हुई ,जबकि घायल की पहचान केरया पहानटोली गांव निवासी संजय बरला के रूप में हुई ,जिसका इलाज सदर अस्पताल सिमडेगा में चल रही है ।इधर पुलिस मामले की जांच कर रही है।