लंभुआ: शैक्षिक भ्रमण पर पहुँचा शकुंतला देवी महिला डिग्री कॉलेज का छात्राओं का समूह, नन्दगाँव
सुल्तानपुर जिले के चांदा क्षेत्र के शकुंतला देवी महिला डिग्री कालेज पूनी भीम पट्टी चांदा में अधयनरत पच्चास छात्राओ का समूह शिक्षिकाओ के साथ शनिवार को दोपहर 2 बजे शैक्षिक भ्रमण पर नंदगांव पहुँचा । शैक्षिक भ्रमण के बाद शिक्षिका दिव्या दुबे व मालती मिश्र ने बताया कि ये बहुत ही प्रेरणादायक और सुखद अनुभव है! नन्दगांव का शैक्षिक भ्रमण, जहाँ छात्राओं ने न केवल आसपा