भीलवाड़ा: आजाद चौक में अतिक्रमण कार्रवाई से बवाल, दुकानदारों का सामान ट्रैक्टर में भरने पर व्यापारी भड़के, सड़क पर बैठकर दिया धरना
आजाद चौक में अतिक्रमण को लेकर उठे विवाद के बीच शनिवार सायं करीब 4 बजे नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता एक बार फिर बाजार में पहुंचा। इस दौरान दस्ते ने दुकानदारों के बाहर रखे सामान को जब्त कर ट्रैक्टर में भरना शुरू कर दिया, जिससे बाजार में अचानक अफरा-तफरी मच गई और व्यापारियों में जबरदस्त रोष फैल गया।आक्रोशित व्यापारी बाजार के बीच रास्ते में धरने पर बैठ गए।