छोटी सरवन: केलीया पाड़ा गांव में खेतों में कपास की फसल पर छिड़क रहे दवाई गलती से किसान ने पी ली, तबीयत खराब, एमजी अस्पताल में उपचार
दानपुर थाना क्षेत्र स्थित केलीया पाड़ा गांव में खेतों में कपास की फसल पर छिड़क रहे दवाई गलती से किसान ने पिया हुईं तबीयत खराब परिजनों ने बताया कि शत्रु पुत्र कमलु निवासी केलिया पाड़ा का उपचार करने के बाद वार्ड में भर्ती कर लिया है।