कसमार: कसमार प्रखंड का पिड़गुल चौक अब शहीद 'रघुनाथ महतो चौक' के नाम से जाना जाएगा
Kasmar, Bokaro | Nov 10, 2025 कसमार प्रखंड के पिड़गुल चौक अब शहीद 'रघुनाथ महतो चौक' के नाम से जाना जायेगा। स्थानीय ग्रामीणों ने चौक पर साईन बोर्ड स्थापित कर नामकरण किया ।कहा कि रघुनाथ महतो ने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ चुआड़ आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और उनकी वीरता आज भी जनसामान्य के लिए प्रेरणा का स्रोत है। चौक का नाम उनके नाम पर होने से नई पीढ़ी को भी उनके साहस और बलिदान की जा