बंडा: ग्राम झागरी में स्कूल बस चालक के साथ मारपीट
Banda, Sagar | Nov 13, 2025 बंडा के नजदीक ग्राम झागरी में एक स्कूल बस चालक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम बिजरी निवासी रवीन्द्र लोधी एक निजी स्कूल की बस चलाता है. गुरुवार सुबह करीब 10 बजे वह बच्चों को लेने झागरी गया हुआ था. उसने बस रोड किनारे खड़ी कर दी. पीछे से आ रहे ट्रेक्टर चालक ने इसी बात पर से रवीन्द्र लोधी के साथ बुरी तरह से मारपीट कर दी.