चकरनगर: चकरनगर पुलिस ने ओवरलोड ईंटों भरा ट्रैक्टर ट्राली को किया सीज,पुलिस ने लगाया भारी जुर्माना #impact of news
शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे थाना प्रभारी निरीक्षक बलराम मिश्रा ने बताया कि बीते दिवस देर शाम पुलिस गश्त कर रही थी इसी दौरान एक ईंटों भरा ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली यूपी75 एवी6525 को कब्जे में लेकर अंतर्गत धारा 207 एमबी एक्ट के तहत ओवरलोड के साथ अन्य प्रपत्र न दिखाने पर साढ़े नौ हजार का जुर्माना लगाते हुए सीज कर दिया है।