सारठ: MLA चुन्ना सिंह के निर्देश पर सारठ के खरवा जोरिया छठ घाट तक पहुंची बिजली, समिति ने की थी मांग
Sarath, Deoghar | Oct 25, 2025 MLA चुन्ना सिंह के निर्देश पर शनिवार रात 9 बजे तक में सारठ के प्रमुख खरवा जोरिया छठ घाट तक स्थाई रूप से बिजली पहुंचाई गई। बताया कि घाट तक बिजली पहुंचाने की मांग को MLA ने गंभीरता से लेते सहायक विद्युत अभियंता को निर्देश दिया था और 24 घंटे में घाट तक बिजली पहुंच भी गई। इधर देर रात तक घाट पर मौजूद सदस्यों ने बिजली पहुंचाने से छठ व्रतियों को लाभ होने की बात कही