मुंगावली: मुंगावली में गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया गया, नगर कीर्तन में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए
मुंगावली में सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। हरि मंदिर गुरुद्वारे से बुधवार को दोपहर लगभग एक बजे से भव्य नगर कीर्तन यात्रा निकाली गई, जिसमें पंच प्यारे तलवारें थामे आगे-आगे चल रहे थे। शहर के मुख्य मार्गों पर श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर संगत का स्वागत किया।