बांका: सलैया गांव के पास दो बाइक की टक्कर में एक युवक जख्मी
Banka, Banka | Nov 2, 2025 बांका के सलैया गांव के समीप दो बाइक की टक्कर में एक बाइक सवार युवक जख्मी हो गया।जख्मी बाइक सवारी युवक का प्राथमिक उपचार रविवार की दोपहर 12:00 बजे अस्पताल में किया गया। जानकारी के अनुसार बेलहर निवासी सरोज कुमार बाइक से बांका आ रहा था। इस दौरान सलैया गांव के पास दूसरी बाइक से टक्कर हो गई।जिसमें वह गिरकर जख्मी हो गय जबकि दूसरा बाइक सवार मौके से फरार हो गया