भोरे: भूखल छापर सिसई गांव में नौकरी के नाम पर ₹4 लाख की धोखाधड़ी और हत्या, 4 माह बाद भी न्याय नहीं मिलने पर SP से गुहार
भोरे थाना क्षेत्र के भूखल छापर सिसई गांव में नौकरी के नाम पर एक व्यक्ति से चार लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई और उसके बाद उसकी हत्या कर दी गई। इंदल शाह हत्याकांड मामले में पुलिस की सुस्ती से तंग आकर पीड़िता ने अब पुलिस अधीक्षक का दरवाजा खटखटाया है। घटना के चार माह बीत जाने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी न होने और लगातार मिल रही धमकियां से मृतक की पत्नी डरी है।