तमनार: तमनार में तालाब में डूबने से 44 वर्षीय व्यक्ति की मौत, गांव में शोक का माहौल
रायगढ़ जिले के तमनार थाना क्षेत्र के झिकाबहाल गांव में बुधवार दोपहर नहाने के दौरान 44 वर्षीय रोहित सिदार की तालाब में डूबकर मौत हो गई। बताया गया कि वह मेड़ पर आराम करते समय फिसलकर गहरे पानी में जा गिरे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।