पत्थलगांव: पत्थलगांव शहर की प्रमुख सड़कें जर्जर, नई सड़क पर किया गया डामरीकरण
पत्थलगांव शहर में पीडब्लूडी ने कुछ माह पूर्व बनाई सड़क पर दोबारा नया डामर बिछा दिया है। लगभग 500 मीटर लंबाई की इस सड़क पर हुए पुनर्निर्माण को लेकर नागरिकों में नाराजगी देखी जा रही है। लोगों का कहना है कि शहर पहले से ही कई प्रमुख सड़कों की हालत खराब है, लेकिन विभाग मरम्मत की बजाय सही सड़क पर ही दोबारा डामर बिछाकर सरकारी पैसे की बर्बादी की है।