भिंड: भिंड के नेत्र जिला अस्पताल में मरीजों की आँखों के मुफ्त ऑपरेशन किए गए
Bhind, Bhind | Sep 17, 2025 भिंड के नेत्र जिला अस्पताल में मरीजो की आँखों के ऑपरेशन निःशुल्क किए गए।दरअसल बुधबार की रोज सुबह करीब 11 बजे आँख का ऑपरेशन करवा कर बापस अपने घर जा रहे मरीज जैतपुरा मढ़ी निवासी फरियाद खाँ ने बताया कि भिंड के नेत्र जिला अस्पताल में उसकी आँख का ऑपरेशन निःशुल्क किया गया आने जाने तक के लिए एम्बुलेंस ब्यवस्था की गई।आँख के ऑपरेशन के बाद अच्छे से दिखने लगा इसके प्रत