स्पीति: करपट नाले पर यातायात बहाल, छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू
हाल ही में आई बाढ़ से क्षतिग्रस्त करपट नाले को लोक निर्माण विभाग ने आज छोटे वाहनों के लिए बहाल कर दिया है। अब मयाड़ घाटी के अंतिम गांव खंजर तक छोटे वाहन सुगमता से जा सकेंगे।इस संबंध में जानकारी देते हुए लोनिवि चिनाव मंडल के अधिशाषी अभियंता पवन राणा ने बताया कि विभाग की टीम ने युद्धस्तर पर कार्य कर मार्ग को दुरुस्त किया।