लोहाघाट: लोहाघाट में सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर युवक को फर्जी नियुक्ति पत्र देकर 31 लाख की ठगी, तीन पर मुकदमा
शनिवार को दोपहर एक बजे लोहाघाट थाना निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि लोहाघाट डांक बंगला निवासी मोहित पांडेय ने थाने में तहरीर देकर बताया कि बीते साल वर्ष 2024 में फरवरी माह से जुलाई माह तक आरोपी बलवंत सिंह रौतेला निवासी कोलीढेक लोहाघाट, विजय भट्ट निवासी देहरादून और कविन्द्र सिंह उर्फ मायाराम सोनी निवासी अज्ञात ने 31 लाख रुपए की ठगी की।