नौतन: परसौनी नहर के पास बाइक पर लदी विदेशी शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार
नौतन थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए बैरा परसौनी नहर के पास छापेमारी कर एक बाइक पर लदी विदेशी शराब के साथ दो शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान शातिपुर बेलबनवा मोतिहारी के मनु कुमार और बैरा परसौनी के पप्पू चौधरी के रूप में हुई है। बुधवार के दोपहर करीब तीन बजे थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान ने बताया कि।