रामगढ़: विधायक राम सिंह कैड़ा ने नरतोला, भीड़ापानी, थली, मोहना गांवों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं
विधायक राम सिंह कैड़ा ने नरतोला, भीड़ापानी, थली, मोहना गांव आदि गावों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया। वहीं विभागीय अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याओं पर त्वरित कार्यवाही करने को कहा। बुधवार चार बजे कहा कि मोहना गांव से शिव मंदिर तक एक किलोमीटर मोटर मार्ग का निर्माण कार्य विधायक निधि से किया जाएगा।