सिद्धमुख: धोलिया में एलटी विद्युत लाइन के वायर जगह-जगह से क्षतीग्रस्त, हर समय हादसा होने की आंशका,विभाग नहीं देता ध्यान#jansamasya
Sidhmukh, Churu | Oct 18, 2025 तहसील सिद्धमुख के गांव धोलिया बाईपास पर बिजली की एलटी लाईन के जगह-जगह पर केबिल क्षतीग्रस्त होने से जहां आम उपभोक्ता परेशान हैं, वहीं इस प्रकार की विडंबना को लेकर गांव धोलिया के ग्रामीणों में आक्रोश पनपता जा रहा है। धोलिया निवासी झींडूराम मेघवाल ने बताया कि जहां एलटी लाईन के वायर जगह-जगह से क्षतीग्रस्त है।व 11 हजार केवी व एलटी ला8न के तार टकराते रहते है।